खिड़की की ग्रिल काटकर पूर्वांचल बैंक से कम्प्यूटर और सीसी टीवी का हार्डडिस्क चोरी
खिड़की का ग्रिल काटकर पूर्वांचल बैंक रामपुर कारखाना में घुसे चोरों ने कंप्यूटर सिस्टम का सीपीयू और सीसीटीवी कैमरा और हार्ड डिक्स चुरा लिया। हालांकि चोर चेस्ट तक नहीं पहुंच पाए। थाना से महज 100 मीटर दूरी पर स्थित बैंक में चोरी से क्षेत्र में सनसनी मच गई। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्राधिकारी सदर ने बैंक का जायजा लिया।
देवरिया कसया मार्ग स्थित रामपुर कारखाना थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर पूर्वांचल बैंक संचालित है। बैंक के दक्षिणी हिस्से की ओर बागीचा और घास पतवार उगे हैं। शाखा प्रबंधक कक्षा के खिड़की का ग्रिल काटकर चोर बैंक के अंदर घुस गए। अंदर घुसे चोरों ने रिकॉर्ड रूम और चेस्ट में घुसने के लिए दोनों फाटक तोड़ डाले लेकिन चेस्ट की जानकारी नहीं हो पाने से चोरों के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके। चोर सीसीटीवी का हार्ड डिक्स, शाखा प्रबंधक के कंप्यूटर सिस्टम का सीपीयू और कैशियर का सीपीयू सिस्टम उठा ले गए। सोमवार की सुबह बैंक खोलने पर वारदात की जानकारी हुई। शाखा प्रबंधक रामनिवास सिंह ने बैंक के उच्चाधिकारियों और मुकाम आए थानेदार राजेश कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी।
चोरी की वारदात की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी सदर निष्ठा उपाध्याय बैंक पहुंच गई। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को बुलवाया और टीम ने खिड़की, रिकॉर्ड रूम, शाखा प्रबंधक कक्ष और तितर-बितर हुए सामानों की जांच किया और नमूने लिए। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव और वरिष्ठ प्रबंधक अतुल श्रीवास्तव भी घटना की जानकारी ली।